मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab-Haryana-Chandigarh AQI: पंजाब-हरियाणा में हवा खराब, चंडीगढ़ में गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में

चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 दर्ज की गई
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 10 नवंबर (भाषा)

Punjab-Haryana-Chandigarh AQI: पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को वायु गुणवत्ता खराब रही और चंडीगढ़ में यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 'समीर' ऐप के अनुसार, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 दर्ज किया गया।

Advertisement

हरियाणा के अन्य स्थानों में कैथल में वायु गुणवत्ता सूचकांक 284, चरखी दादरी में 280, बहादुरगढ़ में 278, पंचकुला में 270, गुरुग्राम में 240, यमुनानगर में 231, कुरूक्षेत्र में 221, सोनीपत में 202, भिवानी में 198, पानीपत में 184 और अंबाला में 148 रहा।

पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 268, अमृतसर में 246, लुधियाना में 220, पटियाला में 206, रूपनगर में 202, जालंधर में 196, बठिंडा में 175 और खन्ना में 163 दर्ज किया गया। एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा', 51-100 को ‘संतोषजनक', 101-200 को ‘मध्यम', 201-300 को ‘खराब', 301-400 को ‘बहुत खराब' और 401-500 को ‘गंभीर' माना जाता है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में शनिवार को खेतों में पराली जलाने की 237 घटनाएं हुईं, जिससे राज्य में पराली जलाने की कुल घटनाओं की संख्या 6,266 हो गई। पंजाब में 15 सितंबर और नौ नवंबर के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 70 प्रतिशत से अधिक की कमी देखी गई है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh AQIChandigarh Newsharyana newsHindi NewsPunjab Haryana Chandigarh AQIpunjab newsचंडीगढ़ एक्यूआईचंडीगढ़ समाचारपंजाब समाचारपंजाब हरियाणा चंडीगढ़ एक्यूआईहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments