Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjabपंजाब के किसान हरियाणा के बराबर फसलों के भाव लेने के लिए आंदोलनरत : किरण चौधरी

कहा-तोशाम हलके को अव्वल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गांव पिंजोखरा में ग्रामीणों को संबोधित करतीं किरण चौधरी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 23 जनवरी (हप्र)

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा है कि तोशाम हलका हमारा घर-परिवार है। तोशाम हलके को अव्वल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। सांसद किरण चौधरी ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के पिंजोखरा, गारणपुरा कलां व खुर्द, दरियापुर, ढाणी दरियापुर, चनाना आदि गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद किरण चौधरी ने लाखों रूपये के विकास कार्यों की घोषणाएं की। किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूरगामी निर्णय कर रही है। सांसद चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। वहीं पंजाब के किसान हरियाणा के बराबर फसलों के भाव लेने के लिए आंदोलनरत हैं। किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार में कैबिनट मंत्री श्रुति चौधरी के पास सिंचाई विभाग भी है। सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस दौरान सांसद किरण चौधरी ने गांव पिंजोखरा में 15 लाख रुपये की लागत से रिटर्निंग वॉल, दस लाख की लागत से पार्क, साढ़े पांच लाख से अधिक की राशि ढाणियों की बिजली के लिए व दस लाख की राशि रास्तों के निर्माण के लिए दिए जाने की घोषणा की। इसी तरह गांव गारणपुरा खुर्द में फिरनी के लिए 12 लाख, 7.8 लाख बिजली व्यवस्था के नवीनीकरण, आठ लाख 40 हजार की राशि गंदे पानी की निकासी के लिए दिए जाने की घोषणा की। गांव गारणपुरा कलां में जलघर के नवीनीकरण के लिए पौने दो लाख और 35 लाख की राशि गलियों के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, वाइस चैयरमैन सुनील भारीवास, सुखबीर चैयरमैन, एडवोकेट नरेंद्र दरियापुर सहित विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

‘विकास कार्यों में कोई भी अधिकारी न बरते कोताही’

नारनौल (हप्र) : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा है कि कोई भी अधिकारी किसी विकास कार्य में कोताही न बरते और जिले में चल रहे सभी सभी विकास कार्यों में और तेजी लाए। उन्होंने कहा कि मुख्यालय से विकास कार्यों से संबंधित कोई भी परेशानी है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाएं, ताकि यथाशीघ्र उस कमी को दूर करवाया जा सके। वे अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनने उपरांत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि भिवानी से लेकर नांगल चौधरी तक समूचा इलाका उनका अपना इलाका है तथा इस समूचे क्षेत्र के विकास एवं जनहित के कार्यों को लेकर वह सदैव चिंतन करती रहती है। इस मौके पर उन्होंने एक-एक करके विभाग वाइज विभिन्न विकास कार्यों की बारीकी से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियो को दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्यालय से सम्बंधित विकास कार्यों के लिए तुरंत उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करके समाधान करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×