पंजाब ने हरियाणा का पानी रोककर अनैतिक काम किया : कुलदीप बिश्नोई
यमुनानगर, 27 मई (हप्र)
भिवानी व हिसार सांसद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जैसे-जैसे मैं प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में गावों और शहरों में जा रहा हूँ, हर जगह पुराने संघर्ष के साथी उसी अपार स्नेह, साथ और सहयोग के साथ मिल रहे हैं। यह देखकर मन बहुत भावुक हो जाता है कि हर जगह आज भी हमारे साथी हमारे साथ उसी प्रकार से खड़े हैं जैसे पहले खड़े थे। कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत हैं और कार्यकर्ता का प्यार ही मेरी पहचान है। यमुनानगर में संजीव मनी के आवास पर कार्यकर्ताओ ने कुलदीप बिश्नोई का जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब ने हरियाणा का पानी रोककर अनैतिक और अमानवीय काम किया है। हरियाणा की जीवनरेखा एसवाईएल का पानी मिलने पर ही दोनों राज्यों के पानी विवाद का स्थायी निपटारा होगा। एसवाईएल का पानी लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल ने सही मायने में संघर्ष किया था। चाहे गांव कपूरी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के हाथों नहर की नींव रखवानी हो या फिर अदालतों में हरियाणा के हितों की दमदार तरीके से पैरवी करनी हो, उन्होंने भरसक प्रयास किया। प्रदेश सरकार इस मुद्दे को लेकर संजीदा है और मुझे उम्मीद है कि जल्द हरियाणा के हिस्से का पानी किसानों को मिलेगा।