भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए संशोधन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है और इससे जनता को सीधा सीधा लाभ होगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के निर्माण को भी ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह पूरा करके दिखाते हैं। दीपावली से पहले ही देश की जनता को जीएसटी स्लैब में संशोधन कर बड़ी सौगात दी है और सरकार को मिलने वाला टैक्स का पैसा भी जनता को दिया है, जिससे हर वर्ग को फायदा होगा।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली शुक्रवार को मंगल कमल कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से भाषण के दौरान दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देने की बात की थी और वह तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दे दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब के इस बदलाव से देश की 140 करोड़ जनता को फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक राहुल गांधी इसे कांग्रेस द्वारा किया गया काम बता रहे हैं तो राहुल गांधी को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता है। कांग्रेस ने जो भी फैसले लिए वह केवल वोट की राजनीति करने के लिए लिए थे। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में और आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए फैसला ले रहे हैं। इस फैसले से लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का चाल चरित्र और चेहरा तो जनता जान चुकी है। कांग्रेस पार्टी का काम सिर्फ आरोप प्रत्यारोप लगाकर भगाना है। चाहे वह हरियाणा विधानसभा हो या फिर देश की लोकसभा। कहीं पर भी यह जनता से जुड़ी आवाज नहीं उठाते हैं। जनहित से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश में महिलाओं को सम्मान के रूप में प्रतिमाह 2100 रुपये लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और सरकार द्वारा पहले फेज की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत प्रदेश में 21 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा और उसके बाद दूसरे फेज में भी और बदलाव किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, मीडिया सहप्रभारी शमशेर खरक, डॉ. अर्चना गुप्ता, सुरेन्द्र पुनिया, अरविंद सैनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।