Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशे के संपूर्ण खात्मे को प्रदेश में चल रहा जन आंदोलन : नायब सैनी

डबवाली में यूथ मैराथन का आयोजन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में रविवार को सीएम नायब सैनी यूथ मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में नशे के संपूर्ण खात्मे के लिए जन आंदोलन जारी है। नशा ऐसी बुराई है, जो समाज को खोखला करने के साथ-साथ हमारे भविष्य को भी निगल जाती है। नशे का जड़-मूल से नाश करने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार ने नशा मुक्त अभियान संचालित किया है। मुख्यमंत्री सैनी हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत यहां आयोजित यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मैराथन में भारी संख्या में जिले भर के स्कूली छात्रों, शिक्षकों, सरकारी कर्मियों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी यूथ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को प्रोत्साहित किया।

Advertisement

सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को नशे से निजात दिलाने के लिए 162 नशा मुक्ति केंद्र चलाये जा रहे हैं। जिनके तहत अभी तक 3350 गांव-शहरों के 876 वार्ड को 'नशा मुक्त' घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने जनसमूह को ड्रग फ्री हरियाणा की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान देसी रॉक स्टार 'एमडी' तथा सुभाष फौजी ने प्रस्तुतियों से नशे की बुराई के बारे में युवाओं को जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने यूथ मैराथन के विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट व चेक देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, भाजपा डबवाली जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा, भाजपा सिरसा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह, चेयरमैन देव शर्मा, सतीश गर्ग केपी, विजय वधवा, सतिंदर ओढां, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, अमीर चंद मेहता, अरुण शर्मा, विकास कालुआना व विजयंत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हाफ मैराथन में यह रहे विजेता

हॉफ मैराथन (पुरुष)में मोहित प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे 10 मिनट और 39 सेकंड में दौड़ पूरी की। जसवंत द्वितीय व रामस्वरूप तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में प्रथम तामसी सिंह ने एक घंटा 29 मिनट 43 सेकंड में दौड़ पूरी की। द्वितीय स्थान पर जसप्रीत व तृतीय स्थान पर राजविंदर रहीं। दस किलोमीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में प्रथम रहे मोहन ने 31.17 मिनट, द्वितीय बिट्टू व संदीप तृतीय रहे। दस किलोमीटर दौड़ की महिला वर्ग में नीता रानी प्रथम रही, जिन्होंने 36.37 मिनट में दौड़ पूरी की।

विपक्ष के पास नहीं कोई ठोस मुद्दा : सीएम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को डबवाली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए बताया कि जो लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, वे जानते हैं कि उनके समय में इसका पूरी तरह दिवालिया पिटा हुआ था। उस दौर में किसी बेटी के साथ कोई घटना हो जाने पर एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी, जबकि वर्तमान सरकार के समय पुलिस तेजी से अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मानसून सत्र के संदर्भ में कहा कि इस दौरान विभिन्न विधेयक पेश किए जाएंगे और विधायी कार्य होंगे। विपक्ष की ओर से प्रस्तुत किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्तावों का सरकार जवाब देगी। संसद में पीएम एवं सीएम के संबंध में पेश विधेयक से जुड़े सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य समाज में पारदर्शिता लाना और जनता का राजनीतिक दलों व नेताओं पर विश्वास बनाए रखना है।

Advertisement
×