मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार्यकारी अभियंता के रवैये के खिलाफ पब्लिक हेल्थ कर्मियों का धरना शुरू

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता पर हठधर्मिता और अड़ियल रवैये का आरोप लगाते हुए विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार से ज्वाइंट एक्शन कमेटी पब्लिक हेल्थ के आह्वान पर आंदोलन शुरू कर दिया है। विभाग के तीनों संगठनों से जुड़े...
फतेहाबाद में कार्यकारी अभियंता के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन करते जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता पर हठधर्मिता और अड़ियल रवैये का आरोप लगाते हुए विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार से ज्वाइंट एक्शन कमेटी पब्लिक हेल्थ के आह्वान पर आंदोलन शुरू कर दिया है। विभाग के तीनों संगठनों से जुड़े जिलेभर के कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुंडू ने किया और संचालन जिला सचिव रामकरण प्रजापत द्वारा किया गया।

Advertisement

यूनियन नेताओं के अनुसार कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए कार्यकारी अभियंता ने बृहस्पतिवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए फिर बुलाया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बातचीत में भी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं निकलता तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा आंदोलन को तेज किया जाएगा और प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कर्मचारियों के धरने को संबोधित करते हुए तीनों संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 16 अक्तूबर को कार्यकारी अभियंता को एक मांग पत्र देकर कर्मचारियों की जायज मांगों व समस्याओं को बातचीत के माध्यम से हल करने की कोशिश की गई थी, लेकिन दो दौर व दो दिन की बातचीत के बाद भी कार्यकारी अभियंता के अड़ियल रवैये व हठधर्मिता के कारण बातचीत विफल रही थी। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि कार्यकारी अभियंता फिर भी नहीं मानते तो यह धरना अनिश्चितकालीन कर दिया जाएगा ।

धरने को विनोद कुमार, धर्मपाल, राणा पंवार, महिपाल रावत, दलबीर, इन्द्र घासी, नीरज कुमार, लाधूराम, लीलाकृष्ण, बलजिन्द्र सिंह, ईश्वर बागड़ी, देवेन्द्र सिंह, राममेहर, सुरेश शर्मा, प्रवीन कुमार आदि कर्मचारियों ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Show comments