मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वेतन न मिलने से नाराज जनस्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)जनस्वास्थ्य विभाग के कौशल कर्मचारियों ने सोमवार को गांव पातुवास पहुंचकर विधायक उमेद पातुवास को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने, लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने और अनदेखी...
कैप्शन: चरखी दादरी में सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विधायक उमेद पातुवास को ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)जनस्वास्थ्य विभाग के कौशल कर्मचारियों ने सोमवार को गांव पातुवास पहुंचकर विधायक उमेद पातुवास को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने, लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने और अनदेखी के रवैये को लेकर नाराज़गी जताई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

शाखा प्रधान सुमित कादयान की अध्यक्षता में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों का गुज़ारा मुश्किल हो गया है। सचिव जयभगवान ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विधायक उमेद पातुवास ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे संबंधित मंत्री से जल्द मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई करवाएंगे।

Advertisement

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पूनिया, सुरेंद्र सांगवान, कर्मबीर सिंह, रामचंद्र बिलावल, प्रताप शर्मा, कृष्ण कुमार, बिजेंद्र कादमा, योगेंद्र कादमा और शमशेर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Show comments