Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घटिया मैनहोल निर्माण पर फूटा जनाक्रोश, नगरवासियों ने प्रदर्शन कर जांच की मांग की

सीवन, 21 मई (निस) सीवन के वार्ड नंबर 4 में सीवरेज निकासी के लिए बनाये जा रहे मैनहोल में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने रोष प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि मैनहोल का निर्माण घटिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीवन के वार्ड नंबर 4 में सीवरेज निकासी के लिए बनाये जा रहे मैनहोल।-निस
Advertisement

सीवन, 21 मई (निस)

सीवन के वार्ड नंबर 4 में सीवरेज निकासी के लिए बनाये जा रहे मैनहोल में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने रोष प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि मैनहोल का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है और तकनीकी मानकों की खुलकर अनदेखी की गई है। वार्ड निवासी ठेकेदार सुंदरलाल, बलवंत, हरीश तथा बल्लू ने बताया कि निर्माण कार्य में लीपा-पोती कर के केवल खानापूर्ति की जा रही है। मैनहोल की बनावट में न तो उचित सीमेंट का उपयोग किया गया है और न ही रेत व ईंटों की गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है। यदि इसी प्रकार निर्माण होता रहा तो कुछ ही महीनों में यह मैनहोल टूटने लगेगा और उसका सीधा प्रभाव आसपास के घरों पर पड़ेगा।

Advertisement

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जो पाइप लाइन मैनहोल से जोड़कर मुख्य सड़क के मैनहोल तक ले जाई जा रही है, उसमें ढलान (स्लोप) का सही ध्यान नहीं रखा गया है। पाइप के लेवल को लेकर उन्होंने बताया कि मुख्य सडक़ पर स्थित मैनहोल, नए बनाए जा रहे मैनहोल से लगभग एक फीट ऊंचा है। ऐसे में पानी का प्रवाह असंभव होगा और पाइपलाइन में रुकावट आने की पूरी संभावना है। इससे वार्ड में सीवरेज का पानी घरों और गलियों में भर सकता है।

लोगों की मांग है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और पुनर्निर्माण की भी लोगों ने नगर पालिका से मांग की है। साथ ही पाइपलाइन का स्तर (लेवल) सही किया जाए और मैनहोल का निर्माण दोबारा उचित सामग्री से कराया जाए, जिससे भविष्य में नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Advertisement
×