कॉलोनियों में अधिक से अधिक सुविधा दिलाना सरकार की प्राथमिकता : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को रादौर की साईं कॉलोनी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से चलाई गई अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। शहर में 30 किलोमीटर के लगभग बिछाई जाने वाली पाइपलाइन लाइन के कार्य की जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करके शुरुआत की गई।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि शहर की नयी कॉलोनियों में पाइपलाइन व सीवरेज लाइन बिछाई जायेंगी। कॉलोनियों में अधिक से अधिक सुविधा दिलवाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। शहर के लोग शहर को सुंदर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं, जिससे रादौर को साफ व सुंदर शहरों की श्रेणी में शामिल करवाया जा सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, एसडीओ रवि नायक, जेई पवन कुमार, चेयरमैन धर्म सिंह बंचल, चेयरमैन रजनीश मेहता, पार्षद भगवतदयाल कटारिया, पार्षद सुदेश सैनी, पार्षद मोंटी नामदेव, पार्षद रंजीत सिंह, पार्षद ऋषिपाल नंबरदार, पार्षद देवेंद्र सैनी, पार्षद मोनू सिंह, पार्षद विनिश राणा, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।