ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मांगों को लेकर 16 ट्रेड यूनियनों, मजदूर संगठनों का धरना प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र, 8 फरवरी (हप्र) सरकार ने निर्माण कार्य श्रमिकों को कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सभी स्कीमों को धरातल पर बंद कर दिया है लेकिन सरकार डींगें मारते नहीं थकती और अपना खूब प्रचार कर रही है कि सरकार ने...
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 8 फरवरी (हप्र)

सरकार ने निर्माण कार्य श्रमिकों को कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सभी स्कीमों को धरातल पर बंद कर दिया है लेकिन सरकार डींगें मारते नहीं थकती और अपना खूब प्रचार कर रही है कि सरकार ने मजदूरों को सभी स्कीमों को लाभ दे दिया है। सरकार इसके लिए विज्ञापनों पर भी करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। ये आरोप बृहस्पतिवार को निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के प्रान्तीय प्रधान कामरेड करनैल सिंह ने लगाया। वे आज यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन तथा धरना कर रहे 16 ट्रेड यूनियनों, फेडरेशनों तथा मजदूर संगठनों के देश व्यापी साझा मंच मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान (मासा) के मजदूरों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले स्थानीय बस स्टैंड से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक इन सभी ट्रेड यूनियनों की ओर से प्रदर्शन किया गया और उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया गया।

Advertisement

धरने का संचालन मनरेगा मजदूर यूनियन के प्रांतीय प्रधान कामरेड नरेश कुमार ने किया। धरने को मनरेगा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान चांदी राम तथा जन संघर्ष मंच हरियाणा की कार्यकारिणी सदस्य उषा कुमारी ने भी संबोधित किया।

Advertisement