सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में आज से बीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन जिला फतेहाबाद कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान पूर्ण सिंह कम्बोज ने की। बैठक में सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों को लेकर चर्चा की गई और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 22 से 24 जुलाई तक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान पूर्ण कम्बोज, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के आडिटर सुरजीत दुसाद व फतेहाबाद प्रधान राजपाल मित्ताथल ने कहा कि हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग ने हरियाणा न्यू एजूकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार वर्ष 2022 में 183 लड़कियों के स्कूल बंद किए थे और 4801 अन्य स्कूलों को मर्ज या बंद करने का प्रयास किया था, लेकिन शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी हरियाणा के धरनों व प्रदर्शनों के कारण सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था। अब फिर तीन वर्ष बाद सरकार पुन: लगभग पांच हज़ार स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है, जिसकी शुरुआत एसएमसी कमेटियों के विलय से की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों, बीईओ, बीईईओ, डीईओ, डीईईओ के मर्जर होने से हरियाणा के शिक्षा विभाग में डीईईओ-डीईओ कार्यालयों से 220 क्लर्क-सुपरिंटेंडेंट समेत सरप्लस पोस्ट होंगी और बीईईओ, बीईओ, बीआरसी स्तर पर 595 क्लर्क की पोस्ट सरप्लस होगी। अध्यापक नेताओं ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन भूना और फतेहाबाद में 22 जुलाई को, रतिया व टोहाना में 23 जुलाई को, भट्टू व जाखल में 24 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में नरेश कुमार प्रेस सचिव, त्रिलोक सिंह, मोहर सिंह, कृष्ण कुमार, लालचंद, विनोद भाम्भू, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित हुए।