सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
भिवानी, 3 अगस्त (हप्र)
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा के बैनर तले चल रही कलम छोड़ हड़ताल में यहां लघु सचिवालय के बाहर लिपिकों ने थाली बजाकर लिपिकों की मांगों के प्रति कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो 2024 में लिपिक भाजपा को अच्छे से जगाने का काम करेंगे।
इस दौरान लिपिकों के प्रति सरकार के अनदेखे रवैये से गुस्साए लिपिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता सुनील शर्मा सचिव ने की तथा मंच संचालन विक्रांत, सोमबीर, मनोज और नवीन ने किया।
धरने का आयोजन जिला कोआर्डिनेटर विजय वर्मा की देखरेख में किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को भूख हड़ताल पर ओमप्रकाश भुक्कल, नरेश कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र सोमबीर,और सुरेश रहे। लिपिकों का समर्थन करने वार्ड नंबर-20 से जिला पार्षद महेंद्र शर्मा पहुंचे।
