पटाक माजरी का नाम बदल कर संत रविदास करने का प्रस्ताव पारित
रादौर, 20 जून (निस)
नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों की दूसरी बैठक का आयोजन शुक्रवार को नपा कार्यालय में किया गया। बैठक में 14 पार्षदों में से 12 पार्षदों ने भाग लिया। नपा के चेयरमैन रजनीश मेहता शालू की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में रादौर के विकास को लेकर प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में वार्ड 14 की बकाना रोड स्थित महेंद्र सिंह डेरा कॉलोनी का नाम बदलकर संत कबीर नगर किया गया। वहीं शहर के वार्ड 13 की वाल्मीकि बस्ती का नाम बदलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर नगर व शहर की पटाक माजरी का नाम बदलकर संत रविदास नगर किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं शहर के मंडी चौक से लेकर नामदेव चौक तक के सड़क मार्ग, सरकारी अस्पताल से नगर खेड़े तक, थाना चौक से आश्रम चौक तक के सड़क मार्ग को स्मार्ट रोड बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। शहर में पुराने बस स्टेंड से नगर पालिका कार्यालय तक सड़क पर डिवाइडर लगाए जायेंगे। बैठक में वर्षो से अधूरे पड़े खेल स्टेडियम को बनाने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि से किए जाने वाले निर्माण कार्य बारे पार्षदों को जानकारी दी गई। पशुओं के लिए जिले में पहला अनुसंधान केंद्र छोटाबांस में बनाए जाने के लिए पशुपालन विभाग को 3 एकड़ भूमि लीज पर दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में फाइनेंस कमेटी में नपा सचिव, चेयरमैन, सीनियर पार्षद भगवतदयाल व रविंद्र कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया। शहर के दोनों पार्को में विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख रूपये मंजूर किए गए। मौके पर चेयरमैन रजनीश मेहता शालु, जसवंत सिंह, सीनियर पार्षद भगवतदयाल कटारिया, बेअंत कौर, बबली सैनी, दलजीत कौर, राजीव आर्य सन्नी, ऋषिपाल नंबरदार मौजूद रहे।