ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, लूट मामले में एक और गिरफ्तार

रेवाड़ी, 12 जनवरी (हप्र) मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पोसवाल चौक पर एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, मारपीट व नकदी छीनने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव धनौरा के अनिल कुमार...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

रेवाड़ी, 12 जनवरी (हप्र)

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पोसवाल चौक पर एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, मारपीट व नकदी छीनने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव धनौरा के अनिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement

जांचकर्ता ने बताया कि गांव कालका के सचिन ने शिकायत दी थी कि उसने पोसवाल चौक रेवाड़ी के पास सचिन रियल एस्टेट नाम के ऑफिस किया हुआ है। 29 मार्च, 2023 को वह अपने साथी पवन निखरी, महेश मीरपुर, सुन्दर सिकोहाबाद यूपी, हनुमान विजय नगर, मयंक मुंडिया खेडा व मनीष नांगलिया के साथ अपने ऑफिस में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके ऑफिस के बाहर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी। उसमें से काफी लोग अपने हाथों में डंडे व कुल्हाड़ी लेकर उसके ऑफिस में घुस गए और उनमे से अन्ना था, जिसको वह जानता था। उससे बोला कि उसे जस्सू, झब्बू व अमन ने भेजा है, तूने उस दिन ठीक नहीं किया और उसके साथ मारपीट करने लगा। उसी दौरान अन्ना के साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने अपने हाथ मे ली हुई कुल्हाडी से उस पर जान से मारने की नीयत से वार किया जो उसके साथी पवन को लगा। जिससे उसके मुंह पर चोट आई और अन्ना के साथ आए अन्य लोगो ने अपने हाथ मे लिए हुये डंडो से उसके ऑफिस मे तोड़फोड़ की और अन्ना उससे करीब 24500 रुपए छीन कर ले गया।

Advertisement

Related News