मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जादू के माध्यम से योजनाओं का प्रचार सराहनीय : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद, 14 जुलाई (हप्र) आजादी के अमृत महोत्सव की सीरीज में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा जादुई शो का आयोजन किया गया।...
फरीदाबाद में जादूगर सम्राट शंकर के शो की शुरुआत करती विधायक सीमा त्रिखा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 14 जुलाई (हप्र)

आजादी के अमृत महोत्सव की सीरीज में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा जादुई शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने किया। जादूगर सम्राट शंकर ने जादू के शो से दर्शकों का मन मोह लिया। सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 के दौरान की आपदा के बाद सूचना जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के द्वारा विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जादू के माध्यम द्वारा लोगों तक पहुंचाया और अपनी विभिन्न कलात्मक जादुई कृतियों द्वारा लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर ने अपने जादू के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ-जीवन बचाओ, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि विभिन्न सामाजिक संदेश दिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
त्रिखाप्रचारमाध्यमयोजनाओंसराहनीय
Show comments