ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीएवी नरवाना में मातृदिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

नरवाना, 10 मई (निस) डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना में आज शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में मातृदिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दिन को विशेष दिन बनाने के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की माताओं के...
नरवाना के डीएवी स्कूल में मातृ दिवस पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चे व स्टाफ।-निस
Advertisement

नरवाना, 10 मई (निस)

डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना में आज शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में मातृदिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दिन को विशेष दिन बनाने के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की माताओं के लिए विद्यालय में कक्षा एल के जी से दूसरी बिंदी लगाओ, तीसरी से पांचवीं हल्ला हूप, छठी से आठवीं म्यूजिकल चेयर, गीत गायन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन की शुरुआत विद्यालय में प्राचार्य एवं मातृशक्ति द्वारा सैनिकों की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु हवन-यज्ञ से की गई।

Advertisement

हवन में मौजूद सभी ने अपने देश की सुरक्षा हेतु दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर गतिशील रहने वाले सैनिकों के लिए परमात्मा से मंगल कामना करते हुए आहुति डाली ताकि देश पर आई मुसीबत से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके। मातृदिवस को विशेष दिन के रूप में मनाने हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से अभिभावकों से एंट्री करवाई गई ताकि माता के प्रति सम्मान हेतु उनकी आशाओं और उम्मीदों को ध्यान मे रखते हुए कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया जाए और पढाई के साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों में वृद्धि की जा सके। बच्चा सुबह उठकर सभी का अभिवादन करे, योगा, व्यायाम और मेडिटेशन करे, अनुशासन में रहे, आदरसूचक शब्दों का प्रयोग, कभी झूठ न बोले, खाना अपने माता-पिता के साथ ही खाएं और मां द्वारा बताए गए कार्यों और बातों की अवहेलना न करें बल्कि सकारात्मक रूप से उन्हें स्वीकार करे और माता द्वारा कही गई बात का सम्मान करे।

अंत में प्राचार्य ने कार्यक्रम के सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर उत्साहवर्धन किया और मातृशक्ति को मातृदिवस की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी तथा इसके साथ साथ आयोजन के सफलतापूर्वक समापन पर सभी स्टाफ सदस्यों की सराहना की।

Advertisement