मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यमुनानगर में 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित

यमुनानगर, 27 नवंबर (हप्र) तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा व नगर निगम यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान में जिला यमुनानगर के गोविंदपुरा के आदर्श तालाब पर गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित...
यमुनानगर में 1100 दीप तालाब पर प्रज्वलित करने से बना आकर्षक नजारा। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 27 नवंबर (हप्र)

तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा व नगर निगम यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान में जिला यमुनानगर के गोविंदपुरा के आदर्श तालाब पर गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि यह यमुनानगर के लिए सौभाग्य की बात है कि तालाबों के जीर्णोद्धार की कड़ी में लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए 1100 दीप तालाब पर जलाकर सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तालाब प्राधिकरण का गठन कर प्रदेश के सभी तालाबों की सुध ली है और अब हमारे तालाब सुन्दर व स्वच्छ दिखाई देने लगे हैं।

Advertisement

कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की निवर्तमान चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तालाब हमारे जीवन आधार हैं, हमें तालाबों की महत्ता को समझते हुए इनके संरक्षण के लिए अपने आप को सदैव तैयार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपनी इस धरोहर को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवित रखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में तालाब प्राधिकरण के माध्यम से चलाए जा रहे 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश है कि अब प्रदेश के तालाब अपने वास्तविक स्वरूप में आ रहे हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम के क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी तालाबों का स्वरूप बदलने के लिए निगम में युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है जिसके लिए टैंडर निकाले गए हैं और जल्द ही ससौली, बाडी माजरा सहित अन्य तालाबों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा ।

कार्यक्रम के संयोजक एवं तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गोविंदपुरा के आदर्श तालाब पर गुरु पर्व की पूर्व संध्या पर 1100 दीप तालाब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें स्थानीय लोगों द्वारा 1100 दीप तालाब पर जलाकर यह संकल्प लिया कि भविष्य में इस तालाब को गंदा नहीं होने देंगे और इसी स्वच्छता व सुन्दरता को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करते हैं। तेजिन्द्र सिंह तेजी ने करनाल से पहुंचे मंच संचालक आदित्य राज सारसर का विशेष रूप से अभिनंदन किया।

Advertisement