‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत बीडीपीओ कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
घरौंडा, 8 अक्तूबर (निस)
शहर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डीडीपीओ राजबीर खुंडिया ने मुख्य रूप से शिरकत की। साथ ही उन्होंने देश के वीरों को नमन किया और कहा कि हमें अपने शहीदों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाना चाहिए।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डीडीपीओ राजबीर खुंडिया का अभिनंदन फूलों के गुलदस्ते के साथ किया गया।
इसी के साथ अमृत कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाओं ने अपने अपने गांव की मिट्टी कलश में डाली। डीडीपीओ राजबीर खुंडिया ने कहा कि आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो वह अपने वीर शहीदों की कुर्बानियों के कारण।
इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अशोक छिक्कारा ने सभी गांवों से आए सरपंचों व मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वीरों के वंदन हेतु सरकार द्वारा अमृत कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है उसी यात्रा के उपलक्ष्य में आज खंड घरौंडा में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी गांवों से अमृत कलश में लाई गई मिटी को खंड स्तर के अमृत कलश में डाला गया।
इस मौके पर बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, एससीपीओ राजेेश केमार पंचायत समिति चेयरमैन सुषमा देवी व अन्य मौजूद रहे।