मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हकेंवि के प्रोफेसर सक्सेना ने मारीशस में दिया व्याख्यान

महेंद्रगढ़, 9 अगस्त (हप्र) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ अध्ययन, अध्यापन व शोध के मोर्चे पर निरंतर देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ साझेदारी की दिशा में प्रयासरत है। ऐसे ही एक अवसर के अंतर्गत विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...
Advertisement

महेंद्रगढ़, 9 अगस्त (हप्र)

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ अध्ययन, अध्यापन व शोध के मोर्चे पर निरंतर देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ साझेदारी की दिशा में प्रयासरत है। ऐसे ही एक अवसर के अंतर्गत विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर आकाश सक्सेना ने ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरिशस में विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस तरह के अवसरों को उपयोगी शोध व अध्यापन के स्तर पर महत्वपूर्ण बताया।

Advertisement

प्रो. आकाश सक्सेना बताया कि ये व्याख्यान प्रमुख रूप से दो विषयों पर केंद्रित रहे। इन विषयों में शैक्षणिक प्रकाशन हेतु प्रकाशन प्लेटफॉर्म के चयन और एनर्जी प्राइस फोरकास्टिंग शामिल रहे।

Advertisement
Show comments