मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रो. राजबीर ने संभाला संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी का कार्यभार

कैथल, 7 अप्रैल (हप्र) संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के नये कुलपति के रूप में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व कुलपति प्रो. रमेश भारद्वाज का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद...
कैथल में डा. राजबीर को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।-हप्र
Advertisement

कैथल, 7 अप्रैल (हप्र)

संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के नये कुलपति के रूप में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व कुलपति प्रो. रमेश भारद्वाज का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद अभी तक रिक्त था।

Advertisement

हरियाणा राजभवन द्वारा 5 अप्रैल को जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो. राजबीर सिंह को संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है।

आज विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजय गोयल, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. सत्य प्रकाश दुबे, परीक्षा नियंत्रक प्रो. भाग सिंह बोदला, संकाय अधिष्ठाता डॉ. जगतनारायण सहित विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति में प्रो. राजबीर सिंह ने औपचारिक रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया।

विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

Advertisement
Show comments