नारनौल, 17 जून (हप्र)
नगर परिषद नारनौल से चेयरपर्सन के लिए निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश सैनी ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें चेयरपर्सन के काबिल समझा तो वह जनता के प्यार और इस समर्थन का ऋण शहर और गांव का विकास के रूप में चुकाएंगी। जनता की एक आवाज पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनके बीच रहेंगी। सैनी मोहल्ला सलामपूरा में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। जनसभा में पहुंचने से पूर्व आयोजक मेहता चौक से कमलेश सैनी को एक खुली गाड़ी में डीजे के साथ सभा स्थल तक ले कर गए। जनसभा में निवर्तमान चेयरपर्सन भारती सैनी ने कमलेश सैनी के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान नगर परिषद के जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं उनको चेयरपर्सन बनने के बाद उनकी बड़ी बहन कमलेश सैनी पूरा कराएगी। इसलिए उनके पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
इसी कड़ी में आज शुक्रवार सुबह कमलेश सैनी ने शहर के मुख्य बाजारों के दुकानदारों से डोर टू डोर संपर्क करके अपने पक्ष में वोट मांगे। दुकानदारों से जनसंपर्क अभियान शुरू करने से पहले कमलेश सैनी ने अग्रसेन चितवन वाटिका में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। वही महाबीर चौक पर भगवान महाबीर जी के स्तूप पर भी पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उनके साथ भाई अशोक चौधरी, सूरज ढिल्लो, सोनिया धनखड़, निर्मला सेन, रेखा सिंघल, सरदार प्रकाश सिंह, जोगा सिंह, कंवलजीत सिंह चहल, गुरदीप सिंह, सरदार लक्की, नीरज स्वामी, सतु खटीक, रवि शंकर बडगुजर, दिनेश जैन, अमित जैन, अनमोल गुप्ता, सीटू गुप्ता, दीपक गर्ग, राजकुमार गुप्ता ठेकेदार, रामकुमार भोजवासिया मौजूद थे।