बहादुरगढ़, 5 मार्च (निस)इंडियन नेशनल लोकदल और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की नीतियों से प्रभावित होकर हलके के युवाओं ने बुधवार को इनेलो व आईएसओ का दामन थामा। उन्हें भारतीय शैली कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षद जितेंद्र राठी ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही बहादुरगढ़ में आईएसओ विंग का गठन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को अपनी मांग रखने का मंच उपलब्ध हो सके, जिनके जरिए उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।पार्षद जितेंद्र नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो ने सदैव युवाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं। युवा इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की रीढ़ है और उनकी हर समस्या व उनकी आवाज उठाने के लिए इनेलो हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि गलत नीतियों के कारण आज युवा दिशाहीन हो रहा है। जिसके कारण उनका रूझान अपराध व नशे की तरफ बढ़ रहा है। युवाओं को नशे व अपराध से दूर रहकर अपने परिवार व समाजहित की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इनेलो व इंडियन स्टूडेंट ऑरगनाइजरेशन युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए कृत संकल्प है।वहीं शामिल हुए युवाओं ने भी बहादुरगढ़ राजकीय कॉलेज में सुविधाओं के अभाव पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए न तो कोई खेल का सामान उपलब्ध है और न ही कोई प्रतियोगिताएं ही कराई जाती हैं। मोहित छिल्लर, प्रिंस, सन्नी, दीपक, सागर, नितिन, पुनीत, लक्ष्य, रोहित, हिमांशु, अमित, युवराज, साहिल, सुधीर, आशीष, अतुल, दीपक, मोहित खत्री, मयंक, मोहित कुमार आदि शामिल हुए।