मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण हलके की कालोनियों की समस्याओं का समाधान होगा : महिपाल सूबेदार

पानीपत, 8 जनवरी (हप्र) कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत सोमवार को ग्रामीण हलके के गांव नांगल खेडी के पास विकास नगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए...
पानीपत के विकास नगर में आयोजित सभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार। -निस
Advertisement

पानीपत, 8 जनवरी (हप्र)

कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत सोमवार को ग्रामीण हलके के गांव नांगल खेडी के पास विकास नगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आना वाला समय कांग्रेस पार्टी का है।

Advertisement

मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के चलते हर वर्ग का अब भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से मोह भंग हो चुका है और प्रदेश के लोगों ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को सता से बाहर करने का मन बना लिया है। महिपाल सूबेदार ने कहा कि प्रदेश की जनता अब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 वर्ष के कार्यकाल में करवाये गये विकास कार्यों और जनता के हित में लागू की गई जन कल्याणकारी नीतियों को याद कर रही है। हुड्डा सरकार ने किसान, मजदूर, छोटा दुकानदार, व्यापारी सहित सभी वर्गों के हित में काम किये थे और पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश एक बार फिर से खुशहाल होगा।

महिपाल ने विकास नगर वासियों की समस्याओं पर आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार बनने पर कालोनियों की सभी समस्याओं का समाधान होगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच पति राजवीर, पूर्व एमसी रामचंद्र कादियान, चंद्र श्याम शर्मा, डॉ. कृष्ण कादियान, प्रेम सिंह कादियान, महेंद्र फौजी, अनवर हसन, मौलाना जी, सुभाष तंवर, पृथ्वी शर्मा, सूरज, पालेराम, हरपाल आर्य, सूबेदार जीत प्रजापत, शमशेर वाल्मीकि, सत्यवान, राजेंद्र गुर्जर व हर्षित पूनिया सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments