एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में प्रियांशु ने जीता सोना, ग्रामीणों ने किया सम्मान
रेवाड़ी, 2 नवंबर (हप्र)
कोरिया में हुई 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जिला के गांव आलियावास के प्रियांशु यादव पुत्र रविंद्र कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स युगल वर्ग में 290 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता है। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर अनिल कुमार रायपुर, जिला पार्षद भूपेंद्र खोला ने प्रियांशु यादव को पगड़ी व कोच रमन राव ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।
गांव पहुंचने पर प्रियांशु के दादा दिलीप सिंह, माता सुरेश, नरेश कुमार, बावल ब्लॉक समिति चेयरमैन छत्रपाल, दलवीर, सरपंच विकी धारूहेड़ा, सरपंच सतपाल सिंह आलियावास, प्रथम स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु यादव, ज्ञानेंद्र, अनिल, प्रवीण, दीपक यादव, दीपक शर्मा, विकास, अजीत, संजय, संतोष, राकेश, विनीता, दीपू, गोविंद, राज, जसवंत, सांवलराम, पवन कुमार, नरेंद्र सिंह, तोताराम, मनोज चौटाला, भूप सिंह सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रियांशु का भव्य स्वागत किया।
कोच रमन राव ने कहा कि 8 नवंबर को गांव आलियावास में ग्राम पंचायत द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं बेटी आरती राव पधारेंगे।