Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Priyana Vadra : प्रियंका गांधी के प्रचार में मर्जी से वायनाड नहीं जा सकेंगे नेता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की गाइडलाइन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 8 नवंबर (ट्रिन्यू)

केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करने की चाह पाले बैठे हरियाणा के नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement

पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जिस भी नेता और कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई जाएगी, सिर्फ वही प्रियंका गांधी के चुनाव में प्रचार के लिए वायनाड पहुंचे। बाकी वहां जाने से बचें। वायनाड में हरियाणा के नेताओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. उदयभान ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और विधायक विनेश फोगाट के वायनाड पहुंचने के बाद इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद और नेता भी वायनाड जा पहुंचे। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार करने जाने से रोक दिया है। गाइडलाइन में नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे स्वयं के स्तर पर फैसला कर प्रचार करने के लिए वायनाड न जाएं। जिन कार्यकर्ताओं की वायनाड में ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सूचित किया जाएगा। उदयभान ने कहा कि वायनाड में कार्यकर्ताओं की संख्या और काम को लेकर रणनीति बनाई गई है, उसके आधार पर जिम्मा सौंपा जाएगा। वायनाड उपचुनाव राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से हो रहा है।

किसानों को दबाने और शोषण करने में लगी भाजपा सरकार : सैलजा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि किसान के बारे में अच्छा सोचने के बजाय भाजपा सरकार किसानों को दबाने और उनके शोषण में लगी हुई है। कहीं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है, कहीं केस दर्ज किए जा रहे हैं। मंडियों में एक ओर जहां किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं केंद्र सरकार ने अब पराली जलाने पर जुर्माना राशि दोगुनी करने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले की कांग्रेस निंदा करती है। a

Advertisement
×