मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पृथला के पास होगी सत्ता की  चाबी: नयनपाल रावत

बल्लभगढ़, 2 अक्तूबर (निस) पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित चंदावली कार्यालय पर बुधवार को आयोजित पृथला परिवार रैली में निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने कहा कि यहां न तो कोई मोदी है, न अमित शाह और न भूपेंद्र हुड्डा। यहां अगर...
पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव चंदावली में आयोजित रैली में जनता के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत प्रसन्न मुद्रा में। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 2 अक्तूबर (निस)

पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित चंदावली कार्यालय पर बुधवार को आयोजित पृथला परिवार रैली में निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने कहा कि यहां न तो कोई मोदी है, न अमित शाह और न भूपेंद्र हुड्डा। यहां अगर कोई है, तो वह हमारी क्षेत्र की 36 बिरादरी है और यह भारी जनसमूह मेरे लिए यहां जुटा है। उन्होंने कहा कि जब-जब संकट आया, पृथला की देवतुल्य जनता ने उनका साथ दिया है। मैंने अपने क्षेत्र की जनता को मान-सम्मान दिया है। मैंने अपनी जनता को साक्षात भगवान मानकर पूजा है।

Advertisement

इस रैली में 104 गांवों से हजारों लोग शामिल होने पहुंचे। नयनपाल रावत को युवा साथियों ने कंधों पर उठाकर पंडाल तक ले जाया। रावत ने यह भी कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी, उसकी चाबी पृथला की जनता के पास होगी। आप लोगों में ऊर्जा और शक्ति रहेगी, उतनी ही शक्ति के साथ हम इस चुनाव को जीतेंगे। आज की रैली में दानी सरपंच शशिबाला तेवतिया, सभी गांवों के सरपंच और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments