पानीपत जेल के बंदियों ने सूरजकुंड मेले के लिये नये डिजाइनों में बनाये हैंडलूम के उत्पाद
पानीपत, 6 फरवरी (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला इस बार 7 से लेकर 23 फरवरी तक लगने जा रहा है। मेले में जेल विभाग के लगने वाले स्टॉल के लिये पानीपत जेल के बंदियों द्वारा हैंडलूम के विभिन्न तरह के उत्पाद और फर्नीचर की विभिन्न आइटमें बनाकर तैयार कर ली गई हैं। मेले में स्टॉल पर रखी जाने वाली सभी आइटमों को सात फरवरी को सुबह-सुबह पानीपत जेल की वर्कशॉप से सूरजकुंड मेले में ले जाया जाएगा। टेक्सटाइल नगर की पानीपत जेल के बंदियों द्वारा भी हैंडलूम के उत्पादों पर विशेष फोकस रखा गया है।
पिछले वर्ष सूरजकुंड मेले में पानीपत जेल के बंदियों द्वारा बनाये गये हैंडलूम के विभिन्न तरह के उत्पादों एवं फर्नीचर को अच्छा रिस्पोंस मिला था और काफी बिक्री भी हुई थी। बंदियों द्वारा हैंडलूम के विभिन्न तरह के उत्पाद दरी, मैट, कुशन, हैंड टावल व एप्रन आदि क्राफ्ट मेले के लिये बनाये गये हैं। पिछले वर्ष मेले में हैंडलूम के इन उत्पादों को काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया था। कई विदेशी सैलानी तो जेल के बंदियों द्वारा बनाये गये इन हैंडलूम के उत्पाद को देखकर कायल हो गये थे। इस बार महिला बंदियों द्वारा विशेष तौर पर हैंडलूम का छोटा बैग एवं महिला पर्स आदि बनाये गये हैं। फर्नीचर के सामान में बंदियों द्वारा कंप्यूटर टेबल, आफिस टेबल, लकडी व लोहे के स्टूल और चेयर आदि बनाई गई हैं। हालांकि बंदियों द्वारा जेल की वर्कशॉप में इस बार कुछ नये डिजाइनों में फर्नीचर की विभिन्न आइटमें बनाई गई हैं।
नये डिजाइनों में बनायी हैं फर्नीचर की आइटमें : जेल अधीक्षक
संजीव कुमार
जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सूरजकुंड मेले को लेकर बंदियों ने हैंडलूम के विभिन्न तरह के उत्पाद और फर्नीचर की नये डिजाइनों में विभिन्न आइटमें बना कर तैयार कर ली हैं। इस बार नये आधुनिक डिजाइनों में सामान बनाया गया है ताकि मेला देखने आने वाले लोगों को देखते ही वह सामान पसंद आ सके। उनको पूरी उम्मीद है कि क्राफ्ट मेले में इस बार पानीपत जेल में बनाये गये सामान को लोगों का पिछले वर्ष से भी बहुत अच्छा रिस्पोंस मिलेगा।