Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रधानमंत्री का स्वदेशी भारत अभियान आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : अशोक गुर्जर

भाजपा ढांड मंडल की ढांड स्थित राधा कृष्ण धर्मशाला में आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी अभियान और बीएलए-2 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भाजपा ढांड मंडल की ढांड स्थित राधा कृष्ण धर्मशाला में आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी अभियान और बीएलए-2 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने शिरकत की। बैठक में पहुंचने पर भाजपा मंडलअध्यक्ष एवं ढांड मार्केट कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र मैहला जडौला ने पूरी टीम के साथ अशोक गुर्जर का पुष्पगुच्छ देकर एवं फूलों की माला डालकर भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी भारत अभियान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वदेशी को अपनाना केवल विकल्प नहीं, बल्कि कर्तव्य के रूप में उभर कर सामने आया है। आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी पूर्ण हो सकता है जब समाज का हर वर्ग देश में निर्मित वस्तुओं के प्रति जागरूक होकर अपनी प्राथमिकता तय करे। उन्होंने हर घर स्वदेशी अभियान को सामूहिक शक्ति का परिणाम बताते हुए कहा कि यह अभियान केवल आर्थिक स्वालंबन से संबंधित नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक गौरव, ग्रामीण उद्योगों और स्थानीय कौशल के संरक्षण से भी जुड़ा हुआ है। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी सार्थक होगा जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देगा। बैठक की अध्यक्षता भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र जडौला ने की। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कौल, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम साकरा, जिला सचिव हर्ष सेठी, महावीर धेरड़ू, मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन जयसिंह सोलुमाजरा, सीएम विंडो से राजेंद्र, महामंत्री रमेश सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने बीएलए-2 की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी केवल चुनावी प्रक्रिया तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें लोगों से सतत संवाद, सरकारी योजनाओं की जानकारी, और स्थानीय समस्याओं के समाधान में सक्रिय भागीदारी भी शामिल है। बीएलए-2 को समाज और संगठन के बीच एक सेतु की भूमिका निभानी होगी। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क अभियानों, और संगठन विस्तार से जुड़े मुद्दों पर कई सार्थक सुझाव भी प्रस्तुत किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×