प्रधानमंत्री जल्द रेवाड़ी पहुंच करेंगे एम्स का शिलान्यास : आरती राव
रेवाड़ी, 9 अक्तूबर (हप्र)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य आरती सिंह राव ने कहा है कि माजरा में प्रस्तावित एम्स के शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही रेवाड़ी आएंगे। एम्स को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है, उसके पूरे होते ही एम्स का शिलान्यास होगा। आरती सिंह राव ने सोमवार का खंड खोल के अनेक गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंवाद किया। उनके साथ जिला प्रमुख मनोज यादव, उप जिला प्रमुख नीलम रायपुर व पूर्व जिला प्रमुख डॉ. शुभ्रा यादव भी थे।
आरती राव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की जनता के आशीर्वाद ओर सहयोग से ही प्रदेश की सरकार बनती है, इसलिये इस क्षेत्र की 36 बिरादरी की जनता को सदैव एकजुट रहना चाहिए। आरती राव ने गांव गोठड़ा, भालखी, गुमीना और बसदूदा में ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता डॉक्टर अरविंद यादव, जिला पार्षद रेखा, चैयरमेन गोमती पंवार, मण्डल अध्यक्ष जीतू चैयरमेन, यशु प्रधान, डॉक्टर संजय मेहरा, पूर्व सरपंच एडवोकेट निशा राठौड़, समाजसेवी आनंद सिंह राठौड़, सरपंच सुरेन्द्र सिंह गोठड़ा, सरपंच रामकरण बवाना गुर्जर, सरपंच हंसा बाई भालखी आदि ने आरती सिंह राव का जोरदार स्वागत किया।