प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के अर्थ को बदला : हरविंद्र कल्याण
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के अर्थ को बदल दिया है, पहले राजनीति को केवल सत्ता और उसके उपयोग के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब सत्ता का उपयोग केवल सेवा...
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के अर्थ को बदल दिया है, पहले राजनीति को केवल सत्ता और उसके उपयोग के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब सत्ता का उपयोग केवल सेवा के लिए किया जाता है। आज प्रधानमंत्री से लेकर सभी जिम्मेदार नेता लोगों के बीच रहकर कार्य करते हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण मंगलवार को गांव मोहिदीनपुर में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस मौके पर बीडीपीओ मोनिका, मंडल अध्यक्ष सचिन राणा, संजय खैची, सरपंच गंगाराम कोषाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जोगिंद्र राणा, चंचल राणा, सुरेंद्र आर्य, सतीश भाटिया, संदीप चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।