प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक : सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को बूथ नंबर-28 पंचकूला स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय ‘पंच कमल’ में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक लोकप्रिय ‘मन की बात कार्यक्रम’ को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात कार्यक्रम’ ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक होता है। कार्यक्रम सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा प्रदेश कार्यालय पंच कमल के प्रांगण में रूदाक्ष का पौधा लगाया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, प्रवीण अत्रे, पार्षद सुरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष टोनी, रंजीता मेहता रामेश्वर गिरी सहित मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रतिभावान लोगों की प्रतिभा, हमारी संस्कृति और महान व्यक्तियों के व्यक्तित्व से देश के लोगों को अवगत कराते हैं। हर महीने के अंतिम रविवार को लोग इसे उत्सुकता से सुनते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों के प्रेरणादायक कार्यों के बारे में बताते हैं सीईटी की परीक्षा के बारे में सैनी ने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत और परेशानी ना आए इसका पूरा ध्यान रखा गया है। बिना दबाव और खुशनुमा माहौल में हमारे युवाओं ने सीईटी की परीक्षा दी है। सीईटी की परीक्षा को पूरे हरियाणा ने पर्व के रूप में मनाया है। हमारी टीम ने मिशन मोड पर काम कार्य किया है।