प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रधान बलवान छौत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी को ज्ञापन दिया, जिसमें वर्ष 2017 में नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों की एसीपी लगाने तथा 10 जमा 2 में 50 प्रतिशत अंकों से कम के मामले को भी निपटाने के लिए भी अधिकारी के समक्ष अपने तथ्य पेश किये। एलटीसी बजट जारी करवाने तथा मेडिकल बिल सैंक्शन करके बजट राशि दी जाए दोपहर के भोजन हेतु राशि जारी की जाए तथा विभाग द्वारा एक ही विषय की डाक को बार-बार न मांग कर एक बार में ही निपटाने की मांग की समय की बचत हो और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और अधिकारी ने सभी मांगों को जल्दी ही हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला महासचिव महेंद्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, मुल्तान सिंह, नाहर सिंह, सुरेश कुमार, सतीश शर्मा, नरेश धारीवाल व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।