मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंदिर में सो रहे पुजारी पर हमला, गली में फेंका

चरखी दादरी, 30 अगस्त (निस) कस्ब बौंद कलां के चंद्रदास धाम मंदिर में सो रहे पुजारी पर देर रात बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने पुजारी को घसीटते हुए गली में फेंक दिया, जिससे वे बेहोश हो...
चरखी दादरी के कस्बा बौंद कलां में बुधवार को पुजारी पर हमले के बाद गली में घसीटता बदमाश। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 30 अगस्त (निस)

कस्ब बौंद कलां के चंद्रदास धाम मंदिर में सो रहे पुजारी पर देर रात बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने पुजारी को घसीटते हुए गली में फेंक दिया, जिससे वे बेहोश हो गये। उन्होंने बाबा चांदुदास कमेटी के साथ भी गली-गलौच की और दोनों को मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बौंद कलां थाना पुलिस ने तीन नामजद युवकों सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बौंद कलां के चंद्रदास धाम में मंदिर कमेटी द्वारा शिवकुमार नाथ उर्फ कुकू महाराज को पुजारी रखा हुआ है। हैड कांस्टेबल संजय के अनुसार पुलिस ने गांव बौंद कलां निवासी जगजीत उर्फ जग्गी, अमित उर्फ भिंडी, संदीप भांजा व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

 

Advertisement