मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सूरजकुंड मेले में ‘राजा की रसोई’ नाटक की प्रस्तुति

रेवाड़ी, 19 फरवरी (हप्र) 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में रेवाड़ी के कलाकारों ने ‘राजा की रसोई’ नाटक की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर किया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश से कुल 18 नाटकों का चयन...
सूरजकुंड मेले में सोमवार को नाटक प्रस्तुत करते रेवाड़ी के कलाकार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 19 फरवरी (हप्र)

37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में रेवाड़ी के कलाकारों ने ‘राजा की रसोई’ नाटक की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर किया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश से कुल 18 नाटकों का चयन किया गया। जिसमें दक्षिण हरियाणा क्षेत्र से रेवाड़ी शहर की संस्था भरतमुनि कला केंद्र को लाइट एंड साउंड शो ‘राजा की रसोई’ के मंचन के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर विभाग की कला अधिकारी रेणु हुड्डा व सुमन दांगी उपस्थित रहीं। निर्देशक व संस्था के प्रधान मदन डागर द्वारा निर्देशित व मोहन महर्षि द्वारा लिखित नाटक राजा की रसोई देश में व्याप्त भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था पर करारा व्यंग्य है। इस नाटक के जरिए कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार पर व्यंग्य किया गया है कि कैसे एक राजा अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर कैसे प्रजा का शोषण करता है। इस नाटक में राजा को नरभक्षी दिखाकर सत्ताधीशों के द्वारा जनता का शोषण दिखाया गया है। इस नाटक में राजा की भूमिका में डा. अंकुर खेर, पकानक की भूमिका में ललित वर्मा, पकानक की पत्नी की भूमिका में हिमानी, राहगीर की भूमिका में आर्यन, कसाई कशिश बत्रा, आत्मा की भूमिका में तान्या, ब्राह्मण की भूमिका में पंकज तथा कोरस मे गुलशन, संजय, आंचल, रितिक, आजाद, प्रताप, गौरव, आरव रहे।

Advertisement

Advertisement