जुआं आईटीआई मारूति को सौंपने की तैयारी, ग्रामीण विरोध में उतरे
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दखल देने की मांग रखी
Advertisement
सोनीपत, 1 अप्रैल (हप्र) जुआं गांव में स्थित मास्टर अतुल्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विशेषज्ञ तैयार करने का जिम्मा कार निर्माता कंपनी मारुति को सौंपा जा रहा है। इस फैसले के विरोध में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। मंगलवार को जुआं गांव के पूर्व सरपंच के नेतृत्व में आईटीआई जुआं में पढ़ने वाले विद्यार्थी सोनीपत के लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में विद्यार्थियों ने मांग की है कि जुआं आईटीआई का दर्जा सरकारी आईटीआई का ही बनाए रखे। ग्रामीणों ने बताया कि जुआं गांव में आईटीआई के लिए पंचायत ने जमीन नि:शुल्क पट्टे पर दे रखी है। जुआं आईटीआई में जुआं के साथ ही माहरा, सिटावली, चिटाना, भटाना, रहमाणा, जाजी, चटिया, सलीमपुर ट्राली, नैना तातारपुर, करेवड़ी, रोलद आदि गांवों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की मंशा आईटीआई को मारुति कंपनी को ट्रांसफर करने की है जिसके बाद आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को या तो गोहाना आईटीआई में जाना पड़ेगा या फिर सोनीपत आईटीआई में जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि गोहाना और सोनीपत आईटीआई विद्यार्थियों के लिए काफी दूर हो जाएगी। आने-जाने में छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने बताया कि मौजूदा समय में आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को नाममात्र फीस चुकानी पड़ रही है, लेकिन अगर इसका निजीकरण हो गया तो दूसरे आईटीआई की तरह ही हजारों रुपये फीस चुकानी पड़ेगी। क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों पर अतिरिक्त बोझ होगा।ग्रामीणों ने कहा कि अगर आईटीआई को निजी कंपनी को सौंपा गया तो पूरा गांव विरोध करेगा। आसपास के गांवों की पंचायतें भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ खड़ी हो जाएगी। इस दौरान राजेश, संजय, सत्यवान, संदीप, राजेश, संदीप, अनुज, रमेश आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement