नवंबर में 100 बेड के अस्पताल के लोकार्पण की वतैयारी
अम्बाला शहर, 11 जुलाई (हप्र)
शहर में बन रहे 100 बेड के अस्पताल की सौगात जनता को नवंबर माह में दिए जाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली है। पूर्व मंत्री असीम गोयल के साथ इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी इस पर नजऱ रखे हुए हैं। इस बात की जानकारी अस्पताल के निर्माण के लिए गठित टीम के सदस्य रितेश गोयल व पीएमओ रेनू बेरी ने दी। बैठक में अस्पताल के बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक के निर्माण को लेकर गहनता के साथ चर्चा की गई। नोडल अधिकारियों की टीम ने एक-एक फ्लोर की ड्राइंग लेकर पूर्ण गहनता के साथ चर्चा की। बैठक में टीम ने चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और मौके पर मिली कुछ खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएमओ रेनू ने बताया कि नवंबर में अस्पताल के उद्घाटन को लेकर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। बैठक की रिपोर्ट सीएम नायब सैनी और पूर्व मंत्री असीम गोयल तक पहुंचाई जाएगी। नोडल टीम के सदस्य रितेश गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से चर्चा के बाद पूर्व मंत्री असीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों सहित अलग अलग विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इसी के मद्देनजर पूर्ण गहनता के साथ अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ कमियां मिली हैं, जिनमें सुधार करने के लिए कहा गया है।