प्रभारी बीके हरिप्रसाद के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
जगाधरी, 18 जून (हप्र)
बृहस्पतिवार 19 जून को जगाधरी में कांग्रेस की बैठक प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद लेंगे, इसमें कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर चिंतन मंथन किया जाएगा। बैठक की तैयारी को लेकर बुधवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं विधायक जयपुर राजस्थान रफीक खान ने जगाधरी स्थित गुप्ता पैलेस का दौरा कर यहां पर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस बाबत पैलेस संचालक से भी बात की। रफीक खान ने बैठक के लिए की सीटिंग व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रभारी बीके हरिप्रसाद पार्टी संगठन के सृजन अभियान को लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन बिल्कुल पारदर्शिता से बनेगा। इसमें सिफारिश व भाई भतीजावाद कतई नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित नियम शर्तों पर पूरा उतरने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी दी जाएगी।
केंद्रीय पर्यवेक्षक रफीक खान ने बताया कि प्रभारी बीके हरिप्रसाद वीरवार को सुबह 10:00 बजे बैठक लेने के लिए पहुंच जाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के नेता एवं पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष मोहन गुर्जर, चौधरी नरपाल सिंह गुर्जर, पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर, मुकेश कुमार, अरसद पोसवाल, सुनील शर्मा, एडवोकेट वेद मेहरामपुर, विशाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।