मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महासर शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां जारी

कनीना, 25 मार्च (निस) कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव महासर में दुर्गा माता शक्तिपीठ ‘महेश्वरी’ मंदिर में 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस मेले में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा...
Advertisement

कनीना, 25 मार्च (निस)

कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव महासर में दुर्गा माता शक्तिपीठ ‘महेश्वरी’ मंदिर में 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस मेले में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर के व्यवस्थापक रतनलाल शर्मा व सुंदरलाल शर्मा ने बताया कि धाम में नवरात्रों से पूर्व श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। सप्तमी के मौके पर 3-4 अप्रैल को मुख्य मेला आयोजित किया जाएगा, इस दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा तथा 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement