मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री के सोनीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर व डीसी के साथ किया आयोजन स्थल का दौरा
प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोनीपत में 17 अक्तूबर को प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पुलिस कमिश्नर ममता सिंह व डीसी सुशील सारवान के साथ राई स्थित एजुकेशन सिटी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में बनी भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्तूूबर को राई स्थित एजुकेशन सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि किसी भी प्रकार की कमी न रहे और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाए।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने हैलीपेड, वीआईपी रूट, आयोजन स्थल तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर आज से ही सफाई कार्य शुरू कर दिया जाए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग, एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा चुकी है। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

मोदी से कई बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन की उम्मीद

पीएम मोदी के सोनीपत आगमन पर खरखौदा आईएमटी स्थित मारुति प्लांट, यूनो मिंडा प्लांट, देश की पहली हाईड्रोजन ट्रेन के शुभारंभ, जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेस-वे और ग्रीन फील्ड हाईवे के शुभारंभ की उम्मीद जग गई है। कई महीने पहले ही मारुति के खरखौदा प्लांट में निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं मारुति के पास ही यूनो मिंडा के प्लांट में मारुति की कारों के एलाय व्हील का निर्माण शुरू हो चुका है। दोनों का विधिवत उद्घाटन बाकी है।

दूसरी ओर सोनीपत-गोहाना-जींद के बीच चलने वाली देश की पहली हाईड्रोजन ट्रेन का प्रोजेक्ट लगभग बनकर तैयार है। जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेस-वे और सोनीपत-गोहाना-जींद के बीच बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए बनाए ग्रीन फील्ड हाईवे पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। अब पीएम मोदी की ओर से इन तैयार परियोजनाओं के विधिवत उद्घाटन का इंतजार है।

 

 

 

Advertisement
Show comments