मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्री का परिणाम जारी, अब फाइनल परीक्षा की बारी

एचपीएससी ट्रेजरी सर्विस भर्ती : रिजर्व से जनरल क्वालीफाई करने वालों की संख्या भी प्रभावशाली
Advertisement
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने ट्रेजरी अफसर (टीओ) और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर (एटीओ) भर्ती के प्रीलिमिनरी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम जारी होने के साथ ही अब चयन प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश कर गई है। प्री में सफल रहे उम्मीदवारों को अब मुख्य (फाइनल) परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसका शेड्यूल आयोग जल्द जारी करेगा।

एचपीएससी ने यह परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित की थी। आयोग ने वर्ष 2023 में ट्रेजरी अफसर के 5 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2023 तय की गई थी। इन पदों पर श्रेणीवार आरक्षण व्यवस्था पहले ही अधिसूचित की गई थी। ट्रेजरी अफसर के 5 पदों में 2 जनरल, एक एससी, एक बीसी और एक ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित हैं।

Advertisement

असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों में 16 जनरल, 6 एससी, 4 बीसी-ए, एक बीसी-बी और 3 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। सोमवार को घोषित परिणामों के अनुसार, ट्रेजरी अफसर के सिर्फ 5 पदों के लिए 83 अभ्यर्थी प्रीलिमिनरी परीक्षा में सफल हुए हैं। असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों के लिए 843 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। इन उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में अपनी दावेदारी मजबूत करने का मौका मिलेगा।

रिजर्व से जनरल कट-ऑफ में भी अच्छी संख्या

इस बार के परिणामों में एक दिलचस्प पहलू यह भी रहा कि बड़ी संख्या में रिजर्व वर्ग के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी की कट-ऑफ को पार करने में सफल रहे हैं। ट्रेजरी अफसर परीक्षा में 8 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो आरक्षित कैटेगरी से होने के बावजूद जनरल कट-ऑफ में शामिल हुए हैं। असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर परीक्षा में यह संख्या 164 तक पहुंच गई। यह प्रतियोगिता के स्तर और परीक्षा में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का संकेत भी देती है।

फाइनल एग्जाम अगला पड़ाव

प्री परीक्षा का चरण पूरा होने के बाद अब आयोग जल्द ही फाइनल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। परीक्षा परिणाम जारी होने से अभ्यर्थियों में उत्साह है, वहीं फाइनल परीक्षा की तारीखों को लेकर भी अब इंतजार बढ़ गया है। चयन प्रक्रिया के अगले चरण की घोषणा के लिए अभ्यर्थियों को एचपीएससी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

 

Advertisement
Show comments