Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरएसएस के पूर्व प्रधान पंडित जयकृष्ण शास्त्री की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना

जगाधरी, 9 अगस्त (निस) श्री राम जन्मभूमि आंदोलन व विश्व हिंदू परिषद सहित कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े जगाधरी निवासी पंडित जयकृष्ण शास्त्री की आत्मिक शांति के लिए बुधवार को जगाधरी के एक पैलेस में प्रार्थना सभा का आयोजन किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी, 9 अगस्त (निस)

श्री राम जन्मभूमि आंदोलन व विश्व हिंदू परिषद सहित कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े जगाधरी निवासी पंडित जयकृष्ण शास्त्री की आत्मिक शांति के लिए बुधवार को जगाधरी के एक पैलेस में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के व्यास गद्दी पर विराजमान पंडित उदयवीर शास्त्री ने कहा कि स्व. शास्त्री का इस संसार से चले जाना उनके परिवार की ही नहीं अपितु पूरे समाज की क्षति है। ऐसे महान व्यत्तित्व से सभी को प्रेरणा लेकर इसे जीवन में आत्मसात करना चाहिए। स्व. शास्त्री के चित्र पर पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र निश्चल चौधरी, भाजपा के जिला प्रधान राजेश सपरा, पार्षद देवेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, डा. राजन शर्मा, सतपाल कौशिक, डा. एमके सहगल, राजेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन चंद्रपाल माडो, बसपा नेता चौ. महीपाल भगवानगढ़, नगर निगम के वरिष्ठ महापौर प्रवीण शर्मा, ब्राह्मण सभा के प्रधान बलजीत शर्मा, भारत शर्मा बब्बू, भपेंद्र चौहान, डा. महेश शर्मा, डा. जितेंद्र शर्मा, एडवोकेट भानूप्रताप, मनोज त्यागी, डा. प्रियदर्शी शर्मा, सतीश चोपाल, डा. आदित्य शर्मा, जजपा के जिला प्रवक्ता दमन शर्मा, डा. ओजस्वी शर्मा, जयकरन बहादुरपुर, अशोक चावला, सुनील शर्मा लोप्यो, एडवोकेट चमन कौशिक, सीता राम मित्तल, सरदार अमरजीत सिंह मंगी सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।

Advertisement

Advertisement
×