प्रयास संगठन ने वृद्ध आश्रम में लगाया सेवा शिविर
जगाधरी, 2 जून (हप्र)
प्रयास सेवा संगठन जगाधरी व श्री राम शरणम् तेजली रोड यमुनानगर द्वारा वृद्ध आश्रम में सेवा शिविर लगाया गया, जिसका आरंभ वृद्धजनों की मेडिकल जांच से किया गया। प्रयास सेवा संगठन संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट अश्विनी अग्रवाल आशु ने बताया कि इस कार्य में नरेश नागपाल, मीडिया प्रमुख आकाश गर्ग, कार्यक्रम संयोजक संजीव गर्ग लक्की, वरिष्ठ सुनील गोयल, सुशील तायल, वरिष्ठ मुकुट बिहारी गोयल, अश्विनी गर्ग, वरिष्ठ मुकेश गोयल का सराहनीय सहयोग रहा।
उन्होंने बताया कि इस वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को दैनिक जरूरतों का सामन वितरण किया गया। सर्वप्रथम सभी वृद्ध जनों को नाश्ता कराया गया। इस अवसर पर प्रयास सेवा संगठन से राहुल गुप्ता, पवन गोयल, बालेश्वर गुप्ता, बालकृष्ण गोगी, संगठन से महिला साथी कुलविंदर कौर, सीमा आनंद व मुस्कान तायल आदि मौजूद रहे।