मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रताप स्कूल की वुशू खिलाड़ी अपर्णा रूस में दिखाएंगी प्रतिभा

सोनीपत, 8 मई (हप्र) प्रताप स्कूल की अर्पणा जून में रूस में होने वाले ब्रिक्स गेम्स में वुशू में 48 किग्रा. भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा दिखायेंगी। बता दें कि जम्मू में 3 से 4 मई...
Advertisement

सोनीपत, 8 मई (हप्र)

प्रताप स्कूल की अर्पणा जून में रूस में होने वाले ब्रिक्स गेम्स में वुशू में 48 किग्रा. भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा दिखायेंगी। बता दें कि जम्मू में 3 से 4 मई को आयोजित प्रतियोगिता में 48 किग्रा भार वर्ग में प्रताप स्कूल खरखौदा की अपर्णा ने गोल्ड मेडल जीता था। प्रथम स्थान हासिल करने पर उनका चयन ब्रिक्स गेम्स के लिए हुआ है। साथ ही 10वीं एशियाई वुशु प्रतियोगिता के लिए आयोजित ट्रायल में अपर्णा का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश ने बताया कि अपर्णा एक बेहतरीन खिलाड़ी है। अपर्णा इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीतकर नाम रोशन कर चुकी हैं। अपर्णा के स्कूल पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, स्कूल संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, डॉ. दीपिका दहिया ने स्वागत किया। सभी ने अपर्णा को बधाई दी

Advertisement

तथा ब्रिक्स गेम्स में मेडल जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

Advertisement