प्रभदीप सिंह बजाज बने अम्बाला इलेक्ट्रिकल डीलर्स के अध्यक्ष
अम्बाला शहर, 16 जून (हप्र)
अम्बाला इलेक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन (ऐडा) की जनरल हाउस एवं चुनावी बैठक शहर के निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने की। उन्होंने पिछले वर्ष की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक हेतु सभी सदस्यों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा, वाट्सएप द्वारा समय रहते सूचित किया गया था व 25-26 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव हेतु नाम भेजने व अनिवार्य वार्षिक सदस्यता शुल्क हेतु 11 जून का समय दिया गया था। शुल्क न देने पर सदस्यता जारी न रखने की इच्छा समझते हुए अंतिम 21 सदस्यीय सूची फाइनल की थी।
चुनाव करवाने हेतु कार्यकारी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व प्रधान सुभाष बत्रा एवं पूर्व प्रधान राकेश मक्कड़ ने बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए मौजूद सदस्यों से आगे आने का आह्वान किया, जिस पर अध्यक्ष के लिए प्रभदीप सिंह बजाज के नाम का प्रस्ताव अश्वनी कुमार ने दिया और सभी ने बहुमत से उनके नाम पर इस प्रस्ताव को पारित कर दिया।
इसी तरह महासचिव पद के लिए गगनजोत सिंह व कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील ढिंगरा के नाम के प्रस्ताव पर सभी ने सर्वसम्मति से मोहर लगा दी।