पानीपत अनाज मंडी में पीआर धान का उठान धीमा, आढ़तियों ने की तेजी लाने की मांग
पानीपत अनाज मंडी में खरीद एजेंसी हरियाणा वेयरहाउस द्वारा खरीदे गये पीआर धान का उठान धीमा चल रहा है। उठान नहीं होने से किसानों को अपनी पीआर धान की पेमेंट नहीं मिल पा रही है। वहीं, बृहस्पतिवार को अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर व अन्य आढ़तियों ने खरीद एजेंसी एचडब्ल्यूसी द्वारा उठान में तेजी लाने की मांग की। दिनेश भौक्कर ने बताया कि अनाज मंडी में अभी भी तकरीबन 30 हजार धान के बैग उठान के अभाव पड़े हुए हैं। उन्होने कहा कि जब तक अनाज मंडी से खरीदा गया पीआर धान मिलर के गोदाम तक नहीं पहुंचता तब तक पीआर धान की सरकार द्वारा किसानों के बैंक खातों में पेमेंट नहीं डाली जाएगी। इसके अलावा खरीदे गये धान का वजन कम होगा तो वह घटत आढ़ती को देनी पड़ेगी। आढ़तियों ने जिला प्रशासन एवं एचडब्ल्यूसी के डीएम से मांग की है कि उठान में तेजी लाई जाये ताकि किसानों व आढ़तियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडी के पूर्व प्रधान धर्मबीर मलिक ने कहा कि उनकी दुकान पर ही अकेले करीब चार हजार बैग पीआर धान के पड़े हुए हैं और उठान नहीं होने से किसानों को पेमेंट नहीं मिल रही है।
हरियाणा वेयरहाउस के जिला प्रबंधक बोले
खरीद एजेंसी हरियाणा वेयरहाउस के जिला प्रबंधक रिशु दहिया ने बताया कि पानीपत अनाज मंडी में अब तक करीब 39 हजार क्विंटल पीआर धान खरीदी गई है। खरीदे गये पीआर धान में से करीब 70 प्रतिशत की लिफ्टिंग हो चुकी है। मिलर के चलते उठान में कुछ दिक्कत आ गई थी, पर अब शुक्रवार से एक और नया मिलर आने की पूरी उम्मीद है। डीएम रिशु दहिया ने दावा किया कि करीब एक सप्ताह में पानीपत मंडी से सारा उठान हो जाएगा और मंडी में खरीद भी सुचारु रूप से चल रही है।
