निजीकरण के विरोध में पावर वर्कर यूनियन ने किया प्रदर्शन
इन्द्री, 2 जुलाई (निस)
आज ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा निजीकरण के विरोध में स्थानीय बिजली बोर्ड में प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश मेहता और संचालन संजीव मलिक ने किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से सर्वकर्मचारी संघ के राज्य स्तर के नेता मलकीत और खंड प्रधान संटी कंबोज ने कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इस फैसले के लागू होने से 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों और इंजीनियर की छंटनी होना लाजिमी है और दूसरी तरफ बिजली के रेट में भी बढ़ोतरी होगी।
पंचायत में फैसला लिया गया कि जिस दिन प्रबंधन द्वारा निजीकरण के टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे, कर्मचारी व इंजीनियर उस दिन सामूहिक जेलभरो आंदोलन करेंगे और गिरफ्तारियां देंगे। इस मौके पर यूनिट के कैशियर राजेश और सब यूनिट कैशियर विनोद और उप प्रधान अमन कंबोज अंकित सुधीर, राजकुमार लाइनमैन विकास ऑपरेटर नरेंद्र ऑपरेटर प्रदीप एफएम और सुभाष आदि मौजूद रहे।