मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Power Outage : पावर कट बना मुसीबत... खेल मंत्री गौरव गौतम समेत 8 लोग फंसे अंधेरे में, 5 मिनट तक बंद रही हरियाणा सचिवालय की लिफ्ट

Power Outage : पावर कट बना मुसीबत... खेल मंत्री गौरव गौतम समेत 8 लोग फंसे अंधेरे में, 5 मिनट तक बंद रही हरियाणा सचिवालय की लिफ्ट
एक्स हैंडल।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 28 मई।

Advertisement

Power Outage : खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम बुधवार को हरियाणा सिविल सचिवालय की वीआईपी लिफ्ट में फंस गए। बिजली गुल होने और फिर टेक्निकल फाल्ट के कारण खेल मंत्री 8 अन्य लोगों के साथ करीब पांच मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खेल राज्यमंत्री वीआईपी लिफ्ट के जरिए हरियाणा सचिवालय की 7वीं मंजिल पर स्थित कार्यालय में जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे लिफ्ट बीच में ही फंस गई। थोड़ी देर में बिजली आ भी गई, लेकिन लिफ्ट नहीं चली। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद एक मीडिया कर्मी ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह लिफ्ट आधा घंटा तक फंसी रहेगी।

इस पर दूसरे व्यक्ति ने कहा कि क्यों मजाक कर रहे हो। यहां हालात खराब हो रही है। जब खेल राज्यमंत्री समेत सभी लोग हंसने लगे तो पहले व्यक्ति ने कहा कि मुझे यहां का एक्सपीरियंस है भाई। ऐसे ही नहीं कह रहा। फिर खेल राज्यमंत्री ने लिफ्ट संचालक से बात की तो उसने कहा कि थोड़ी देर में चल जाएगी। इसे एक बार बंद कर चालू करना होगा।

यह पहला मौका नहीं है जब हरियाणा का कोई मंत्री इस तरह लिफ्ट में फंसा हो। करीब छह महीने पहले पंचकूला में भाजपा कार्यालय पंचकमल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंस गए थे। उनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार समेत चार लोग थे। तब हालत इतनी खराब थी कि लिफ्ट के अंदर ही मंत्री और अन्य लोगों को पानी और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई गई थीं। करीब 25 मिनट तक वे लिफ्ट में फंसे रहे थे। बाद में सभी को लिफ्ट और गेट में बने गैप में से खींचकर बाहर निकाला गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsgaurav gautamHaryana Civil Secretariatharyana newsHindi Newslatest newsPower Outagesports ministerVIP Liftदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार