मॉडल टाउन में गरीब दुकानदारों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन का लिया संकल्प
पिहोवा, 22 जून (निस)
गुरुद्वारा बोली साहब के सामने सड़क पर खोखे लगाकर जीवनयापन कर रहे गरीब दुकानदारों ने आज मॉडल टाउन पार्क में जोरदार रोष प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि 10 तारीख को उनकी दुकानों के बाहर रखी बेंचें हटा दी गईं और जगीर सिंह फौजी, केवल सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत समेत कुछ शरारती तत्वों ने उनकी दुकानों के सामने जानबूझकर रोड़ी, पत्थर और मलबा फेंककर रास्ता अवरुद्ध कर दिया।
दुकानदारों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती, वे हर दिन विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता शिव सेना हिंदुस्तान हरियाणा अध्यक्ष जगीर मोर ने की।
दुकानदार कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि इस मामले में सभी दुकानदारों ने कोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें उनकी दुकानों के लिए स्टे आदेश प्राप्त हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द न्याय की मांग की है।
इस मौके पर प्रधान वीरेंद्र शर्मा, राकेश मदान, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, बलबीर प्रजापति, धर्मवीर, टीटू , सुशील, विक्रम, देशराज, सत्यनारायण, राकेश कपूर, राजफ़ूल, पम्मी, मंगत राम, विशाल, दीपक, गीता रानी, बबली अन्य दुकानदार भी मौजूद रहे।