मौजूदा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से गरीब व आम जनता परेशान : महीपाल सूबेदार
पानीपत, 20 सितंबर (निस) कांग्रेस नेता महीपाल सूबेदार ने पानीपत ग्रामीण हलके के अपने जन संपर्क अभियान के तहत बुधवार को काबडी रोड स्थित गोपाल कालोनी का दौरा किया और कालोनी वासियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया।...
पानीपत, 20 सितंबर (निस)
कांग्रेस नेता महीपाल सूबेदार ने पानीपत ग्रामीण हलके के अपने जन संपर्क अभियान के तहत बुधवार को काबडी रोड स्थित गोपाल कालोनी का दौरा किया और कालोनी वासियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों की वजह से गरीब व आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन गरीब लोगों के राशन कार्ड काटे गये थे, उनका दोबारा से अभी तक सर्वे नहीं हुआ है। वहीं फैमिली आईडी में ज्यादा इनकम दिखाकर जिन लोगों की बुढ़ापा व विधवा पेंशन काटी गई थी, उनमें से बहुत से पात्र लोगों की दोबारा पेंशन बहाल नहीं हो पाई है, जिसके चलते गरीब लोग भटकने को मजबूर हैं, जबकि सरकार इसको लेकर कभी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की बात कहती है तो कभी दोबारा से सर्वे करवाने की बात करती है। महीपाल सुबेदार ने कहा कि सरकार ने यदि जल्द ही गरीब पात्र लोगों के कटे हुए राशन कार्ड व पेंशन को बहाल नहीं किया तो लोगों के साथ मिलकर बडे स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. प्रवीण सैनी, बिसंबर गुर्जर, शमशेर वाल्मीकि, बलजीत सैनी, महेंद्र सैनी, चंद्र श्याम शर्मा, सुधीर शर्मा, बलराज वाल्मीकि, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सुखवीर मलिक, राजवीर, महेंद्र, बलवीर भौक्कर, ओम प्रकाश, सुभाष फौजी, रामकुमार कोरी व सूबेदार जीत प्रजापत आदि मौजूद रहे।

