नेशनल बाॅक्सिंग में पूजा बोेहरा, नूपुर श्योराण को स्वर्ण
भिवानी (हप्र) ग्रेटर नोएडा में 7वीं वुमेन नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी की दो महिला मुक्केबाजों पूजा बोहरा व नूपुर श्योराण ने स्वर्ण पदक जीता। अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि शादी के...
Advertisement
भिवानी (हप्र)
ग्रेटर नोएडा में 7वीं वुमेन नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी की दो महिला मुक्केबाजों पूजा बोहरा व नूपुर श्योराण ने स्वर्ण पदक जीता। अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि शादी के बाद पूजा बोहरा का नेशनल के 75 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्वर्ण पदक है। इस प्रतियोगिता के 81 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में नूपुर श्योराण ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दोनों विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का श्रेय भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण को दिया।
Advertisement
Advertisement
×